बिजली चोरी रोकने के लिए पीएसी बल के साथ पहुंची विद्युत टीम को देख कर मचा हड़कंप, दर्जनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज।
देवबंद: बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत निगम ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। मंगलवार को पीएसी बल को साथ लेकर निगम अधिकारी फुलास, सांपला और थीतकी गांव में चेकिंग के लिए पहुंचे। जहां अनेकों स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। पीएसी बल के साथ शुरु किए गए चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंच मचा रहा।
शासन की मंशा के अनुरुप बिजली चोरी पर लगाम कसने को विद्युत निगम अधिकारी एक्शन मूड में आ गए हैं। मंगलवार को निगम के अधिशासी अभियंता सुधाकर के नेतृत्व में विद्युत टीम पीएसी बल को साथ लेकर चेकिंग के लिए फुलास, थीतकी और सांपला गांव में पहुंची। पुलिस बल को साथ देख लोगों में दहशत के साथ ही हड़कंच मच गया।
एक्सईएन सुधाकर ने बताया चेकिंग के दौरान अनेकों स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। 35 से अधिक उपभोक्ताओँ के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक्सईएन ने कहा कि बिजली चोरी रोकने को लगातार अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध तो कानूनी कार्रवाई होगी ही, साथ ही यदि इसमें कोई विद्युत संविदाकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चेकिंग के दौरान एसडीओ सादात सलीम, दिनेश कुमार, राहुल बंसल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments