विद्युत चोरी रोकने को निगम का अभियान जारी, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ़ मामला दर्ज।

विद्युत चोरी रोकने को निगम का अभियान जारी,  बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ़ मामला दर्ज।
देवबंद। विद्युत चोरी रोकने के लिए निगम का चेकिंग अभियान बुधवार को भी जारी रहा।
निगम के अधिशासी अभियंता सुधाकर के नेतृत्व में ने टीम पीएसी बल को साथ लेकर रेलवे रोड, मोहल्ला सराय पीरजादगान, मजनूवाला रोड, बलजीत कॉलोनी आदि में चेकिंग अभियान चलाया।
एक्सईएन सुधाकर ने बताया कि कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया कि बिजली चोरी पर पूर्णतया अंकुश लगने तकचेकिंग अभियान जारी रहेगा। जो कोई भी बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश