शोएब अख्तर को सताने लगा सबसे तेज बॉल डालने का अपना रिकॉर्ड टूटने का डर, कहा मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में उमरान मालिक अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें।

शोएब अख्तर को सताने लगा सबसे तेज बॉल डालने का अपना रिकॉर्ड टूटने का डर, कहा मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में उमरान मालिक अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भारत के उभरते हुए युवा फास्ट बॉलर उमरान मलिक के लिए अब रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने वाले पाकिस्तान के मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उमरान मलिक के लंबे कैरियर की कामना करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं उमरान लंबे समय तक खेलें और मेरा रिकॉर्ड तोड़ें, लेकिन कहीं वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें।

IPL में उमरान मलिक लगातार 150 MPH से ज्यादा रफ्तार की गेंद फेंक रहे हैं, हाल ही में उन्होंने 157 MPH की रफ्तार से आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद डाली है। जिसके बाद शोएब अख्तर को अपना 20 साल पुराना इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज बॉल डालने का रिकॉर्ड टूटने का डर भी सताने लगा है।
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा लें।
अख्तर ने कहा, 'मैं उमरान का बहुत लंबा करियर देखना चाहता हूं, किसी ने हाल ही में मुझे बधाई दी थी कि आपके रिकॉर्ड को 20 साल हो गया, अब तक कोई तोड़ नहीं सका, तब मैंने कहा कि कोई तो बच्चा  इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाला होना चाहिए, मुझे खुशी होगी यदि उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़ दें, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठें, मेरी यही दुआ होगी कि वो फिट रहें और लंबे समय तक खेलें।
शोएब ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उमरान का सेलेक्शन होना चाहिए, मैं उनको खेलते देखना चाहता हूं। 150 (रफ्तार) का मार्क क्रॉस करने वाले कुछ ही लोग रह गए हैं, उमरान लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, यह देखकर खुशी हुई है, मैं नए बच्चे को इस रफ्तार से गेंदबाजी करते देखना चाहता था, कब से स्पिनर्स को देखकर तंग आ गए हैं, मुझे खुशी होगी कि वह 100 MPH की रफ्तार से गेंदबाजी करें, बस वो कोई ऐसी चोट ना लगा बैठें, जिससे उनका करियर ही दाव पर लग जाए।
बता दें कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के नाम 161.3 kph की रफ्तार से बॉल डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि उमरान अब तक 160 तक भी नहीं पहुंच पाए हैं, टीम इंडिया को आईपीएल के ठीक बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलना है इसमें उमरान को मौका मिल सकता है।

Post a Comment

0 Comments

देश