बारिश से कच्चा मकान जमींदौज, मकान मालिक मशहूर शायर अब्दुल्लाह राही घायल।

बारिश से कच्चा मकान जमींदौज, मकान मालिक मशहूर शायर अब्दुल्लाह राही घायल।
देवबंद: सोमवार की सुबह चले तेज़ अंधड़ और बारिश से शहर के बीचों बीच मौजूद कच्चा मकान तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गया। मलबे की चपेट में आकर मकान स्वामी घायल हो गया। जबकि कमरे में ही मौजूद वृद्धा बाल-बाल बच गई। शोर शराबे की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
नगर के मोहल्ला अबुलमाली निवासी शायर अब्दुल्लाह राही सोमवार की रात अपने घर के एक कमरे में अपनी बूढ़ी मां रईसा खातून के साथ सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे चले तेज अंधड़ और बारिश के कारण कडिय़ों से बनी कमरे की छत का एक हिस्सा अचानक तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गया। जिसकी चपेट में आकर अब्दुल्लाह राही घायल हो गए। जबकि उनकी माता बाल बाल बच गई। शोर की आवाज सुनकर घर के दूसरे कमरों में सो रहे परिवारजन और आस पास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और दोनों लोगों को बाहर निकालते हुए घायल मकान स्वामी को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया। 
घायल के पुत्र अब्दुर्रहमान ने बताया कि अंधड़ के साथ-साथ बेहद तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिरने की आवाज आई। जिससे उनकी आंख खुल गई। बस इसी के कुछ देर बाद उनके मकान में मौजूद पुराने कमरे की छत जमींदौज हो गई। जिसके मलबे में उनके पिता दब कर घायल हो गए जबकि दादी बाल बाल बच गई। पड़ौसियों की मदद से मलबे से पिता को बाहर निकाला गया जिन्हें सिर व कमर में काफी चौटें आई हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश