पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बोले पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, छेड़खानी के आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कराई जाएगी कार्रवाई।
देवबंद: नगर में दो दिन पूर्व युवती के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही का आश्वासन दिया।
शनिवार की देर शाम नगर की पंजाब कॉलोनी स्थित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में किसी भी गुंडागर्दी और छेड़खानी की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परिवार से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए पुलिस के स्थानीय आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया और पूरे मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली।
इस दौरान राघव लखन पाल शर्मा ने एसएसपी आकाश तोमर से फोन पर बात करते हुए देवबंद में हुई छेड़खानी की इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही कहा कि देवबंद और जनपद का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
उन्हें पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देते सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कौंतुरा से परिवार को पूरी सुरक्षा देने और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडागर्दी और छेड़खानी जैसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार किसी भी तरह की रियायत का मामला नहीं करेगी। इस दौरान स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments