देवबंद पुलिस ने छापा मारकर गोवंश कटान का प्रयास कर रहे दो लोगों को किया गिरफ्तार।

देवबंद पुलिस ने छापा मारकर गोवंश कटान का प्रयास कर रहे दो लोगों को किया गिरफ्तार।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने मानकी गांव के जंगल में छापा मारकर गोवंश कटान का प्रयास कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक जिंदा गोवंश व कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। 
शनिवार की सवेरे पुलिस ने मानकी-मिरगपुर चकरोड पर स्थित फरमान की ट्यूबवैल के पास खेत में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों लोग गोवंश का कटान कर रहे थे। लेकिन कटान से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से एक जिंदा गोवंश और कटान के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से मानकी गांव निवासी काक्का और वाजिद को गिरफ्तार किया है। गोवंश अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि गोकशी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश