दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष चुने गए।

दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष चुने गए।
ये रखे गए प्रस्ताव।
देवबंद जमीअत उलमा ई हिंद के अधिवेशन की दूसरी बैठक में वक्फ संपत्तियों, अल्पसंख्यकों की शिक्षा एवं अधिकारों और पर्यावरण संरक्षण, पानी की बर्बादी और पोधा रोपन को लेकर प्रस्ताव रखकर उन पर चर्चा की गई। 

दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष चुने गए।
इस अवसर पर मौलाना महमूद मदनी ने जमीयत उलेमा हिंद के उपाध्यक्ष के लिए दारूल उलूम देवबंद के उसताज़ मौलाना सलमान बिजनोरी और मौलाना अहमद देवला गुजरात जबकि कोषाध्यक्ष के लिए कारी शौकत वैट के नाम पेश किया, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। 

मोबलिंग पर भी चर्चा।
हेट क्राइम को लेकर मौलाना अजीमुलाह सिद्दीकी ने रिर्पोट पेश की, जिसमें मोबलिंचिंग और इस्लामोफोबिया जैसे संगीन मामलों पर गंभीर चर्चा करते हुए देश में मुसलमानों के खिलाफ हो घटनाओं का डाटा पेश करते हुए सरकार से उसकी रोक थाम की मांग की गई।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश