इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिशन की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर के दिया गया एकता और भाईचारे का संदेश।

इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिशन की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर के दिया गया एकता और भाईचारे का संदेश।
देवबंद: इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिशन की मासिक बैठक में देवबन्द चेप्टर द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवबन्द थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने सभी व्यापारियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार जीवन को सुखद एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। इस दौरान व्यापारियों ने कोतवाल का स्वागत किया।
इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के देवबन्द अध्यक्ष जर्रार बेग ने कहा कि त्यौहार मज़हबी तक़ाज़ों को ही पूरा नहीं करता बल्कि इंसानियत के रिश्तों को भी मज़बूत करता है।
आईआईए के राष्ट्रीय सदस्य दीपक राज सिंघल ने कहा कि हमारा उद्योग व्यापार हिमारे परिवार की ज़रूरतों को पूरा करता है और त्यौहार हमारे जीवन में खुशियों प्रदान करता है। त्यौहार अँधेरे में रौशनी का काम करता है।
कार्यक्रम में गुलज़ार बेग जिगर, जावेद आसी, नदीम अनवर, चाँद देवबन्दी आदि शायरों ने एक से बढ़कर देश भक्ति और आपसी भाईचारे पर अपने कलाम सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
इस अवसर पर विजेश कंसल, रितेश बंसल एडवोकेट, डॉ सुखपाल सिंह, कमल देवबन्दी, पकज गुप्ता, कुणाल गिरधर, शिवम सिंघल, अंकुर गर्ग, विजय गिरधर, आदेश चौधरी, सुमित धवन, अमित गुप्ता, अय्यूब अंसारी, पुनीत बंसल, ऋषि कपूर, ज़ुहेब अहमद, राजिव भाटिया, गिरीश कोहली, राजीव छाबड़ा, नीरज कंसल, जमाल नासिर, नज़म उस्मानी, करण गिरधर आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश