देवी मेले में लगाए गए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का हुआ समापन।

देवी मेले में लगाए गए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का हुआ समापन।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेले में 15 अप्रैल से लगातार चल रहे उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित प्रोग्राम में सहायता शिविर के संयोजक सुशील जाटव को मेले में लगातार कार्य करने पर एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में आए अतिथि सोनित कश्यप अध्यक्ष देहात भाजपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने मेले में आए भक्त जनों की बहुत सेवा की है जो वह सराहनीय है, मेले में पूरे समय शिविर को चलाएं रखना बहुत बड़ा कार्य है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने शिविर में आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आनंद वर्मा, शिवकुमार बीडीस, डॉ. कल्याण सिंह, रेखा अध्यक्ष महिला भाजपा, बबली जाटव, डा. रामकरण बौद्ध, शिव कुमार कश्यप, सुखबीर, विजय बजाज, और अंग्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश