सेवानिवृत्त होने पर मंडी सचिव को दी गई भावभीनी विदाई।

सेवानिवृत्त होने पर मंडी सचिव को दी गई भावभीनी विदाई।
देवबंद: नवीन मंडी समिति के सचिव अरविंद शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन करके भावभीनी विदाई दी गई और उनके सेवा कार्य को सराहा गया।

रविवार को नवीन मंडी स्थल में आयोजित विदाई समारोह में फ्रूट मंडी के प्रधान सुलेमान फारुकी और अन्य आढ़तियों ने सेवानिवृत्त होने पर मंडी सचिव अरविंद शर्मा को गुलदस्ते देकर और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया और उनके सेवाकाल को सराहा। इस दौरान सुलेमान फारूक ने कहा कि अरविंद शर्मा जी ने मंडी समिति के लिए बेमिसाल काम किया है और मंडी समिति के उत्थान में अहम भूमिका निभाई है।
अरविंद शर्मा ने मंडी समिति के लोगों आढ़तियों और व्यापारी सहित सभी से खूब प्यार मिलने पर आभार जताया।
इस मौके पर कलीम आढ़ती, नफीस प्रदीप, भाजपा नगर अध्यक्ष विपीन गर्ग, नाथी राम पुंडीर, अंकित कुमार सहित समिति का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश