ग्राम भन्हेडा में तालाब की 13 बीघा ज़मीन को कराया गया कब्जा मुक्त।

ग्राम भन्हेडा में तालाब की 13 बीघा ज़मीन को कराया गया कब्जा मुक्त।
देवबंद: शनिवार को नागल ब्लॉक के ग्राम भनहेड़ा ख़ास में जिला मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक नागल से बीडीओ अंबरीश कुमार व  जेई और ग्राम प्रधान डॉ. राव शारिक के नेतृत्व में गाँव में तालाब की 13 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ. राव शारिक  ने बताया कि तालाब के रास्ते का चौड़ीकरण करने के साथ साथ तालाब का नाम अमृत सरोवर रखा जायेगा। तालाब का सौंदर्य करण कराया जाएगा। तालाब की साफ़ सफाई एवं बिजली की लाइटों से और सुंदर पेड़ पौधों से सुस्सजित कराया जायेगा और वहाँ एक शानदार रेस्टोरेंट, फौव्वारा, तालाब में कश्ती, जिम आदि से की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे की गाँव की जनता के सैर सपाटे के लिए एक मनोरंजन युक्त बनाया जायेगा। इस अवसर मशकूर, ईददू, अफ़ज़ाल, विनोद, प्रदीप, टिंकू आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश