देवबंद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले में पहले दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें।

देवबंद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले में पहले दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के मुख्य दिन चैत्र मास की चतुर्दशी पर शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में आस्था का जनसैलाब दिखा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच मां भगवती के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। 
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाला मेला पिछले दो सालों से कोरोना के चलते नहीं लग पाया था। इस वर्ष मेले का आयोजन हुआ तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले के प्रथम दिन चतुर्दशी पर शुक्रवार को भोर होने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आसपास व दूरदराज से भारी तादाद में आए श्रद्धालु कड़ी धूप के बावजूद दिनभर देवी दर्शन को लाइनों में लगे रहे। 
श्रद्धालुओं ने नारियल आदि प्रसाद चढ़ाकर अपनी व अपने परिवार की खुशहाली और शांति की कामना के साथ दरबार में मत्था टेक मन्नतें मांगी। मेला कमेटी चेयरमैन मनोज सिंघल के अलावा मेला कमेटी और नगरपालिका का स्टाफ तथा विभिन्न संगठनों के लाइनों में लगे श्रद्धालुओं की सेवा करने में जुटे रहे। भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं को प्यास बुझाने को पानी की बोतलों का भी वितरण किया गया। 
देवी दर्शन के उपरांत लोग मेले में घूमे। जहां बच्चों ने झूले झूलने के साथ ही खेल खिलौने खरीदे वहीं, महिलाओं व पुरुषों ने मेले में लगे बाजार में खूब खरीदारी की। मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश