बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक की सीएम को पत्र भेजकर देवबंद में मांस की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग।

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक की सीएम को पत्र भेजकर देवबंद में मांस की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग।
देवबंद: बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि नगर देवबंद में अवैध मीट/मांस की दुकाने जो बिना लाइसेंस के संचालित हो रही है तथा उन पर गौमांस भी बेचे जाने की शिकायत की है। पत्र में लिखा है की देवबंद नगर में मीट/मांस  की लगभग 250-300 दुकानें वर्तमान में खुली हुई है। किंतु मीट/मांस की लगभग मात्र 20 दुकानों को ही लाइसेंस स्वीकृत है। शेष दुकाने स्थानीय पुलिस एवं खाद्य निरीक्षक की मिलीभगत से मोटी रकम देकर अवैध रूप से संचालित हो रही हैं।
उक्त मीट/मांस की दुकानों पर गौ मांस की भी बिक्री भी धड़ल्ले से स्थानीय पुलिस/प्रशासन की नाक के नीचे हो रही है, जबकि देवबंद में पशु कटाई (बुचडखाने) का एक भी लाइसेंस किसी के पास नहीं है। केवल बाहर से ही मीट/मांस लाकर बेचे जाने का एक मात्र लाइसेंस है। उसके बावजूद भी नगर में कई स्थानों पर अवैध रूप से पशुओं को काटकर उनका मांस अवैध रूप से अवैध दुकानों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पत्र की प्रति आयुक्त सहारनपुर मंडल तथा जिलाधिकारी को भी प्रेषित करके कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश