सपा के एमएलसी उम्मीदवार आरिफ जोला के साथ सपा-रालोद नेताओं ने बनाई चुनाव में सफलता की रणनीति।
देवबंद: विधान परिषद चुनाव को लेकर की सरगर्मियां तेज हो गई है। सहारनपुर मुजफ्फरनगर सीट से समाजवादी प्रत्याशी आरिफ जोला का देवबंद पहुंचने पर सपा कार्यालय में स्वागत किया गया और चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई।
शुक्रवार को देवबंद स्थित समाजवादी कार्यालय पर पहुंचे सपा के एमएलसी प्रत्याशी आरिफ जोला का मुजफ्फरनगर जनपद के सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सहारनपुर सपा जिला अध्यक्ष रागीब अंजुम और रालोद के सहारनपुर जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम व देवबंद विधानसभा से सपा के प्रत्याशी रहे कार्तिकेय राणा ने एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए पार्टी प्रत्याशी आरिफ जोला को कामयाब बनाने की रणनीति बनाई और कहा कि विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी आरिफ जोला बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
इस दौरान रालोद के वरिष्ठ नेता धीर सिंह, रालोद नगर अध्यक्ष सलीम ख्वाजा, शाहनवाज़ मलिक, चैयरमेन पुत्र जमाल अंसारी, युवा सपा नेता विलास राणा, गुलफाम अंसारी आदि साथी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments