टेंडर निकालने में ही रह गई नगर पालिका, क्षेत्रवासियों ने चंदा करके शुरु किया ईदगाह मार्ग की मरम्मत का काम।
देवबंद: पिछले काफी समय से खस्ताहाल ईदगाह रोड की मरम्मत कराने की मांग कर रहे क्षेत्र वासयों की नगर पालिका द्वारा सुध न लिए जाने के कारण क्षेत्रवासियों ने खुद ही चंदा आदि करके अपने स्तर से ईदगाह रोड की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है, हालांकि नगर पालिका परिषद ने इस मार्ग की मरम्मत के लिए लाखों रुपए का टेंडर जरूर निकाला है लेकिन अभी तक उस पर काम शुरू नहीं हो सका है इससे पूर्व ही क्षेत्र वासियों ने खुद ही ईद उल फितर के त्योहार देखते हुए ईदगाह रोड की मरम्मत शुरू करा दी है। लोगों का कहना है कि पालिका के भरोसे बैठे रहे तो यहां चलना फिरना भी दुश्वार हो जाएगा।
मोहल्ला खानकाह स्थित ईदगाह रोड पिछले लंबे समय से गहरे गड्ढ़ों में तब्दील है। इतना ही नहीं नालियां टूटी होने के कारण इनमें बहने वाला गंदा पानी सड़क पर भरने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उक्त मार्ग पर कई कॉलोनियां बसी हुईं हैं और कई स्कूल भी हैं। इतना ही नहीं यह कई गांवों का संपर्क मार्ग भी है। जिसे ठीक कराने को लोग लगातार पालिका से मांग कर रहे थे। कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों ने ईद का त्योहार नजदीक आते देख स्वयं ही चंदा एकत्र किया और टूटे मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरु करा दिया। वहीं, पालिका ने दो दिन पहले इस मार्ग की मरम्मत के लिए लाखों रुपये का टेंडर निकाला है।
बता दें कि क्षेत्र के लोग और नजर फाउंडेशन सहित अन्य सामाजिक संगठन लगातार इस रोड की मरम्मत का काम कराने की मांग कर रहे थे, स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से इसके समाचार प्रकाशित किए हुए हैं जिसके बाद नगर पालिका ने सड़क और नालियों की मरम्मत के लिए टेंडर तो निकाल दिया है लेकिन उस पर अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है। हालांकि गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने क्षेत्र का मौका मुआयना करके सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश जरूर दिए हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments