मंदिर पर बुलडोजर चलाया जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी से की माफी मांगने की मांग।

मंदिर पर बुलडोजर चलाया जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी से की माफी मांगने की मांग।
राजस्थान के अलवर ज़िले में बुलडोज़र से मंदिर तोड़ने के मामले में विवाद जारी है। 22 अप्रैल, 2022 के दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में बुलडोजर से एक मंदिर को तोड़ते हुए दिखाया जा रहा है. इसके बाद से ही बीजेपी, कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
अब एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि इस घटना के लिए बीजेपी, कांग्रेस दोनों ही ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार और बीजेपी दोनों को ही माफ़ी मांगनी चाहिए।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ''राजस्थान सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए और बीजेपी को भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वहां(राजगढ़, अलवर) नगर पालिका बोर्ड में भाजपा का बहुमत है और कांग्रेस सरकार ने भी प्राचीन मंदिर टूटने दिया इसलिए दोनों बराबर ज़िम्मेदार है।''

Post a Comment

0 Comments

देश