हिन्दू युवक मुस्लिम रूप धारण करके मांग रहा था भीख, पकड़े जाने पर जोड़े हाथ पैर।

हिन्दू युवक मुस्लिम रूप धारण करके मांग रहा था भीख, पकड़े जाने पर जोड़े हाथ पैर।
नई दिल्ली: बिहार के अकबरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हिंदू लड़का मुस्लिम का रुप धारण करके मुसलमानों के मोहल्ले में भीख मांगने पहुंचा।

तालिब निजामी नाम के शख्स को जब उस पर शक हुआ तो उसे रोक लिया। उस मिखारी ने अपना नाम कारण बातया। जब उससे भीख मांगने का कारण पूछा गया तो उसने बताया रमाजन के मौके पर हम लोग गैंग बनाकर भीख मांगने निकलते है। उस मिखारी से ज्यादा सवाल किए गए तो वह हाथ पैर जोड़कर माफी मांगने लगा।
मुस्लिम मोहल्ले में कारण का इस तरीके से भीख मांगना कई सवाल भी खड़े करते है। लेकिन जो मुस्लिम रूप बदलकर घूमते है, वह माहौल को भी खराब कर सकते है।
अगर यही हरकत किसी मुस्लिम ने की होती और हिंदू के मौहल्ले मे रुप बदलकर भीख मांगने जाता और पकड़ा गया होता तो उसे अब तक लिंचिंग कर दिया होता। मुसलमानों को बदनाम करने के लिए अब इन्हें रुप बदलने की जरूरत भी पड़ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है किस तरीके से वह पकड़े जाने पर हाथ पैर जोड़ रहा है। वह अकेला ही रूप बदलकर भीख नहीं मांग रहा था, बल्कि उसके साथ कई सारे लोग थे।

Post a Comment

0 Comments

देश