सपा नेता सिकंदर अली ने मुस्लिमों को दिया भाजपा को मज़बूत करने का मशवरा, कहा सपा सेकुलरिज्म के नाम पर मुस्लिमों को ठगती है।

सपा नेता सिकंदर अली ने मुस्लिमों को दिया भाजपा को मज़बूत करने का मशवरा, कहा सपा सेकुलरिज्म के नाम पर मुस्लिमों को ठगती है।
देवबंद: समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेता अब खुलकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमलावर है सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के ब्यान के बाद अब एक एक कर मुस्लिम नेता खुलकर ब्यान बाजी कर अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में मुस्लिमों ने लामबंद होकर 90% से अधिक वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में किया उन्होंने कहा कि फ़र्जी सेकुलरिज्म के झंडाबरदार मुस्लिम समाज को भाजपा से डराकर उनके वोट पर डाका डालते हैं जब उनका सजातीय वोट भाजपा के पक्ष में लामबंद हो जाता है
उन्होने कहा कि अब्दुल केवल वोट करेगा सड़कों पर भीड़ करेगा लेकिन का सत्ता आएगी तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे चाचा रामगोपाल राज्यसभा जाएंगे घर के कई सदस्य लोकसभा जाएंगे जबकि मुस्लिम समाज के कद्दावर नेता आजम खान व विधायक नाहिद हसन जैसे बहुत से नेता जेलों में बंद हैं घरों की कुर्की हो गई सम्मान खत्म हो गया लेकिन अखिलेश यादव के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम फर्जी सेकुलरिज्म और फर्जी समाजवाद को समझ चुका है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा को मजबूत करना चाहिए।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश