मंत्रिमंडल से हटाए गए मोहसिन रजा को योगी सरकार ने बनाया हज कमेटी का चेयरमैन।

मंत्रिमंडल से हटाए गए मोहसिन रजा को योगी सरकार ने बनाया हज कमेटी का चेयरमैन।
लखनऊ: योगी सरकार के पहले कार्यकाल में अल्पसंख्यक मंत्री रहे मोहसिन रजा को दूसरी बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। अब उन्हें बड़ा तोहफा मिला है। उनको हज समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले यह पद समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान के पास था। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अल्पसंख्यक कोटे से दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है।
रजा ने गुरुवार को इस पद का कार्यभार संभाला, जो कि डिप्टी मंत्री स्तर का पद है। वह विधान परिषद के सदस्य भी हैं। यूपी सरकार की ओर से जारी एक बयान में मोहसिन रजा ने कहा कि समिति हज यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराएगी। कैबिनेट में शामिल न किए जाने पर मोहसिन रजा ने कहा था कि भाजपा रोटेशन पर काम करती है। एक व्यक्ति के बाद दूसरे को काम देती है। वे संगठन के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। वे कुछ और काम करेंगे। दूसरा मुस्लिम चेहरा लाया गया है वह और ज्यादा काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

देश