उन्नाव: नौकरी के पहले ही दिन गैंगरेप के बाद अस्पताल की दीवार पर लटकाया 18 वर्षीय नर्स का शव।

उन्नाव: नौकरी के पहले ही दिन गैंगरेप के बाद अस्पताल की दीवार पर लटकाया 18 वर्षीय नर्स का शव।
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में नौकरी के पहले ही दिन एक अस्पताल में 18 वर्षीय युवती नर्स को गैंगरेप के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, घटना के बाद गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज करके अस्पताल को सील कर दिया गया। चार लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक लडकी शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मृतका का नाम नाजिया बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक राशिद की बेटी नाजिया शुक्रवार को नव संचालित निजी अस्पताल में पहले दिन ही काम पर आई थी। लेकिन, अगली सुबह अस्पताल के पीछे सरिया से लटकी उसकी लाश मिली।
नाजिया का शव जब लटकता मिला तब, उसके मुंह पर मास्क और हाथ में रुमाल पकड़े हुए थी। जबकि, दोनों हाथ सीने पर दीवार के बीच दबे थे। इस मामले में अस्पताल कर्मियों का कहना है कि  रात में वह अस्पताल में ही सोई थी। मगर, शनिवार सुबह कर्मियों के जागने पर उसका शव लटका मिला। ऐसी ही घटना अगस्त के महीने में राबिया नाम की लड़की के साथ हुई थी।
इस मामले में परिवार वालों ने आरोप लगते हुए कहा है कि पहले उनकी बेटी का रेप किया गया, बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अब जो भी सच्चाई होगी वो पोस्टमार्टम और जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस ने युवती की मां की शिकायत के आधार हॉस्पिटल संचालक सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या व रेप का अभियोग दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

थाना बांगरमऊ इलाके में पडने वाले गांव दुल्लारपुरवा में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर 25 अप्रैल को न्यू जीवन हॉस्पिटल उद्घाटन हुआ था। इस हॉस्पिटल में आसीवन थाने के एक गांव की युवती ने नर्स के रूप में वर्क करना प्रारंभ किया था। बताया जा रहा है कि इससे पहले युवती कहीं और हॉस्पिटल में नर्स के रूप में ही कार्य करती थी। न्यू जीवन हॉस्पिटल में युवती का पहला दिन था और रात होने पर हॉस्पिटल के संचालक ने युवती को अस्पताल में ही रूकने को कहा था। बताया जा रहा है कि इसी रात को संचालक सहित चार लोगों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उन्होंने गले में रस्सी बांधकर छत से नीचे लटका दिया। जब सुबह आसपास के लोग घर से निकले तो युवती के शव को लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की मौत की सूचना के बाद मां-बाप सहित परिजन मौके पर पहुंचे। युवती की मां ने हॉस्पिटल के संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल एवं एक अज्ञात के विरूद्ध दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

घरवालों का आरोप
लड़की के मामा ने बताया, "शुक्रवार शाम जब युवती हॉस्पिटल गई तो वहां कोई मरीज नहीं था, लड़की ने पास में ही किराए पर कमरा लिया था और वो अपने कमरे पर वापस आ गई, देर रात करीब 10 बजे उसे फोन कर वापस नर्सिंग होम बुलाया गया, जहाँ उसके साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी गई।"
मां ने बताया उनकी आठ बेटियाँ है, और जिस बेटी की मौत हुई वह चौथे नंबर पर थी. युवती की तीन बड़ी बहनें भी नौकरी करती हैं. पिता की मौत 10 साल पहले हो गई थी. तब से बेटियां ही घर का खर्च चलाती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने 'खुद कमाते हुए नर्स बनने की पढ़ाई पूरी की थी'

पुलिस ने क्या बताया
उन्नाव के एएसपी शशि शेखर ने बताया कि युवती के गांव से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर थी, इसलिए वह किराए पर कमरा लेकर अस्पताल के पास ही रहती थी। उन्होंने कहा,"युवती के मुंह पर मास्क लगा हुआ था. हाथों में एक कपड़ा फंसा हुआ था. दोनों हाथ सीने और दीवार के बीच दबे हुए थे. वह कपड़ा किसका है. इसकी जाँच की जा रही है. फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है।"

बांगरमऊ इंस्पेक्टर बृजेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के ख़िलाफ़ रेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है। उन्नाव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि बांगरमऊ में न्यू जीवन हॉस्पिटल में प्रथम दृष्टया मानक पूरे नहीं हैं. हॉस्पिटल की पूरी जांच तक बंद कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

देश