बंद मकान में धावा बोलकर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवर।

बंद मकान में धावा बोलकर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवर।
देवबंद: खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

मोहल्ला अबुलमाली निवासी मो. मोईन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह परिवार सहित मुजफ्फरनगर के कवाल में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया हुआ था। शुक्रवार को भाई शाकिर ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हुई है। मोईन के मुताबिक जब वह वापस आए तो पाया सभी कमरों और वहां रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। बताया कि देखने पर पता चला कि चोर अलमारी में रखा बहन का करीब ढ़ाई तौला सोने के आभूषण, बहन और मां की करीब एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करते हुए शीघ्र घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश