मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर को लखनऊ में दिया गया "मलिकज़ादा मंजूर अवार्ड", नगर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई।

मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर को लखनऊ में दिया गया "मलिकज़ादा मंजूर अवार्ड", नगर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई।
देवबंद: दारुल उलूम वक्फ के शिक्षक और प्रसिद्ध लेखक मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर को अल्लामा हबीब-उर-रहमान खान शेरवानी मेमोरियल सोसाइटी लखनऊ द्वारा "मालिक ज़ादा मंजूर अहमद अवॉर" से सम्मानित किया गया।
लखनऊ में मुमताज इंटर कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन के प्रो. मोहसिन उस्मानी नदवी और डॉ. मुहम्मद अकरम नदवी द्वारा यह पुरस्कार मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर को दिया गया।
इस अवसर पर प्रो. मोहसिन उस्मानी ने कहा कि मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर जाने-मने लेखक हैं और उन्होंने अलग-अलग विषयों पर किताबें लिखी है, व्यक्ति विशेष के संबंध में भी उनके लेखनी का कोई जवाब नहीं है।
डॉ मुहम्मद अकरम नदवी ने कहा कि मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर मलिकजादा मंजूर सम्मान के सही हकदार हैं।
कार्यक्रम संयोजक मौलाना फिरोज खान नदवी ने कहा कि उन्होंने मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर की किताबें पढ़ीं और उन्हें बहुत पसंद किया। 
मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर को सम्मान मिलने पर मौलाना कारी अबुल हसन आजमी, मौलाना सैयद अहमद खिद्र शाह मसूदी, डॉ. ओबैद इकबाल आसिम, मौलाना अब्दुल मालिक मुगेसी, मौलाना अता-उर-रहमान कासमी, मौलाना अफजल कटकी, मौलाना ज़ैनुद्दीन कासमी, मौलाना मुहम्मद साजिद खुजनावरी, मौलाना फतेह मुहम्मद खुजनावरी, अब्दुल्ला उस्मानी, अब्दुल्ला राही, अब्दुल रहमान सैफ, उमर इलाही, हाफिज नस्र इलाही, राशिद कौसर आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश