कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली छात्राओं को नहीं मिली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति।
नई दिल्ली: कर्नाटक में हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी हिजाब पर विवाद खत्म नहीं हो रहा। सोमवार से शुरू हुए बोर्ड परीक्षा के दौरान हुबली जिले में एक छात्रा हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची थी। लेकिन छात्रा को गेट पर ही रोक और स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर वापस लौटने के बाद ही उसे पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति मिली।
इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कपड़े बदलने और बुर्का उतारने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था। वही बागलकोट जिले में भी छात्रा को बुर्का उतारने के लिए कहा गया। लेकिन छात्रा ने परीक्षा छोड़ने का फैसला किया।
दरअसल, सोमवार से शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षा के साथ ही कर्नाटक के मंत्रियों ने कहा कि हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञानेंद्र ने कहा, “जो कोई भी नियम का उल्लंघन करेगा उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हम इससे समझौता नहीं करेंगे। सभी को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। छात्रों को हिजाब उतारकर ही परीक्षा देनी पड़ेगी।
बता दें कि राज्य भर के 3,440 केंद्रों में 48,000 से अधिक हॉल में परीक्षा में बैठने के लिए 8.74 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन किया है। आखिरी परीक्षा 11 अप्रैल को है। समाचार एजेंसी के मुताबिक कुछ मुस्लिम लड़कियों ने इसके विरोध में परीक्षा का “बहिष्कार” करने की धमकी दी थी।
0 Comments