प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री में परीक्षाफल वितरण एवं विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन।

प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री में परीक्षाफल वितरण एवं विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन।
देवबंद: प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री के स्टाफ की ओर से विद्यालय प्रांगण में इस वर्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहीं अधियापिका फरहत बेगम का शाल भेंटकर सम्मान किया गया और शिक्षा विभाग में उनके दुवारा की गई अमूल्य सेवाओं को सराहा गया।
कार्येक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक तौसीफ अहमद क़ुरैशी ने की।संचालन सबीहा अफ़ज़ाल ने किया।।
अपने संबोधन में तौसीफ अहमद क़ुरैशी ने कहा कि"अपने जीवन के अमूल्य 32 वर्ष फरहत बेगम ने विभाग को दिए।उनका कार्येकाल हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के उत्थान में भरपूर सहयोग दिया।समयपालन के साथ-साथ उन्होंने सरकारी योजनाओं को निष्पक्ष रूप से लागू कर छात्र वर्ग को लाभांवित कराया।
इनके अलावा सुरेंद्र कुमार,शाईस्ता परवीन,मेनका गौतम,प्रवीण कुमार,मीनू रानी ने भी अपने विचारों में फरहत बेगम के शिक्षण कार्येकाल को सराहा।
इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक का परीक्षाफल घोषित किया गया।पांचों कक्षाओं के प्रथम,द्वितीय और तृतीय छात्र/छात्राओं को उत्तर पुस्तिका और किट देकर प्रोत्साहित किया गया।साथ विद्यालय स्टाफ और रसोइया माता का भी सम्मान किया गया।प्रधाना अधियापिका की ओर से "स्मार्ट क्लास"हेतु विद्यालय को LCD भेंट की गई।।
कार्येक्रम में रचना देवी,सिकंदर गौड़,जाना,माया और गीता मुख्यरूप से उपस्थित रहीं।अंत मे प्रधान अधियापिका शाईस्ता परवीन ने सभी का आभार जताया और नवीन शिक्षण सत्र के सम्बंध में प्रवेश और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश