ग्राम प्रधान ने बुज़ुर्ग मंदबुद्धि महिला से बस स्टॉप को कराया खाली।

ग्राम प्रधान ने बुज़ुर्ग मंदबुद्धि महिला से बस स्टॉप को कराया खाली।
देवबंद: खेड़ामुगल में कूडाघर बने बस स्टॉप की ग्राम प्रधान ने साफ सफाई कराकर उसे यात्रियों के बैठने के लायक बनावा दिया है। पिछले कई माह से एक मंदबुद्धि महिला ने बस स्टॉप में कूडा डालकर उसे अपना आशियाना बनाया हुआ था। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।

खेड़ामुगल में बने बस स्टॉप को 65 वर्षीय मंदबुद्धि महिला ने कूडाघर व विश्रामगृह बनाया हुआ था। जिसकी वजह से यात्रियों को सड़क पर खड़े होकर सवारी का इंतजार करना पड़ रहा था। इसमें गंदगी इकट्ठा होने से आसपास बने मकानों में रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी। क्योंकि यहां से उठने वाली दुर्गंध घरों में पहुंच रही थी। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान गुरपाल सिंह ने सफाई कर्मचारी लगाकर वहां से कूडा हटवाते हुए बस स्टॉप को गंदगी मुक्त कराया। जबकि महिला को उनके परिजनों के पास भिजवाया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना की है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश