छह साल की बच्ची को बहलाकर ले जा रहा युवक दबोचा, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा।

छह साल की बच्ची को बहलाकर ले जा रहा युवक दबोचा, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा।
देवबंद: नगर के एक मोहल्ले में छह वर्ष की बच्ची को बहला फुसालकर ले जा रहे युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 
मामला नगर के मोहल्ला रविदास मार्ग का है। बताया जाता है कि गागलहेड़ी के हरियाबांस निवासी मुशर्रफ कई दिनों से मोहल्ले में घूम रहा था। मंगलवार को वह एक व्यक्ति की छह वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था।कुछ लोगों ने उसे देख लिया और दबोच लिया। पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। 

Post a Comment

0 Comments

देश