सीबीआई ने आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान से की छह घंटे पूछताछ।
नई दिल्ली: वक्फ बोर्ड में कथित रूप से अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान से छह घंटे तक की पूछताछ की।
सोमवर की सुबह 10:30 बजे उन्हीं बुलाया गया और शाम करीब 5 बजे छोड़ा गया।
नवंबर 2016 में सीबीआई ने वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं का मामला दर्ज किया था, सीबीआई ने खान और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश की धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद से अमानतुल्लाह को हटाने के लिए कई सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दो हफ्ते पहले दिया था। बोर्ड के सात से 4 सदस्यों ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एलजी ऑफिस में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है। इन पर भ्रष्टाचार, अवैध भर्ती और कदाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सदस्यों ने एलजी अनिल बैजल से अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है। अमानतुल्लाह खान अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
0 Comments