संसद में हाजी फजलुर्रहमान ने उठाई शाकुंभरी देवी तक फोरलेन सड़क बनाए जाने की मांग।

संसद में हाजी फजलुर्रहमान ने उठाई शाकुंभरी देवी तक फोरलेन सड़क बनाए जाने की मांग।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से सहारनपुर से सिद्धपीठ माता शाहकुंभरी देवी मंदिर तक फोर लेन सड़क निर्माण की मांग की। 

मंगलवार को सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में बोलते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा के करनाल से सहारनपुर के गंगोह से वाया नानौता देवबंद होते हुए मंगलौर उत्तराखंड तक नए फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया जाए। 
सांसद ने कहा कि सिद्धपीठ माता शहकुंभरी देवी से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का ग्राम माजरा केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसलिए मंदिर से एक सड़क निर्माण कराकर उत्तराखंड को जोड़ा जाए। 
सांसद ने दिल्ली से सहारनपुर तक बन रहे फोर लेन के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने और सहारनपुर से यमुनोत्री तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। सासंद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्रीय मंत्री से सहारनपुर की मोहण्ड की पहाड़ियों पर पुराने लोहे के पुल को चौड़ा करने की मांग भी रखी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश