सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, डॉ. सत्योम राजा बने ज़िला महामंत्री।

सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, डॉ. सत्योम राजा बने ज़िला महामंत्री।
देवबंद: समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा और असद फ़ैज़ी पूर्व प्रदेश सचिव ने समाजवादी पार्टी ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया।
इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कि समाजवादी पार्टी बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। इस समय मौजूदा सरकार से जनता त्रस्त है और सभी वर्ग के लोग इस समय समाजवादी पार्टी की और देख रहा है।

इस दौरान डॉ. सत्योम राजा को जिला महामंत्री, डॉ ताहिर व डॉ आकिब को जिला उपाध्यक्ष, डॉ सेठपाल पंवार, डॉ आतिफ व डॉ अमन को जिला सचिव, डॉ निशात को देवबन्द विधानसभा अध्यक्ष, डॉ समीर नानौता नगर अध्यक्ष, डॉ कसीम विधानसभा उपाध्यक्ष, डॉ उम्मेद विधानसभा कोषाध्यक्ष, डॉ नसीम खान नगर उपाध्यक्ष, डॉ सिफ़ात नगर सचिव नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर घोषित हुए नए पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा और संगठन को पूरे क्षेत्र में और अधिक सक्रिय किया जायेगा और संगठान को मज़बूत करते हुए पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करके पार्टी को क्षेत्र में मज़बूत करने का कार्य किया जाएगा। 
चिकित्सकों के हितों के लिए किसी भी कार्य को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में डा राव आमिर, वसीम सिद्दीकी, डॉ मुनीर आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश