देवबंद पुलिस ने चार जुवारियाें को नकदी के साथ गिरफ्तार कर के भेजा जेल।
देवबंद: थाना देवबन्द पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए मकान के अंदर से चार जुवारियाें को 3760/-रू0 की नकदी व 52 ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया है।
देवबंद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मौ० नेचलगढ़ में स्थित धुम्मा का मकान से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण रितिक पुत्र पप्पू नि० ग्राम नेचलगढ़ कस्बा व थाना देवबन्द, अमृत पुत्र राजेश निवासी साखन खुर्द थाना देवबन्द, सोनू पुत्र मेघराज निवासी गुज्जरवाडा कस्बा व थाना देवबन्द और बाबूराम पुत्र सुखवीर निवासी मौ० नेचलगढ़ कस्बा व थाना देवबन्द को 3760/-रू० व 52 ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त घुम्मा पुत्र मुसैदी नि० नेचलगढ़ देवबन्द मौके से फरार होने में सफल रहा। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पर मु०अ०सं०-171/22 धारा » जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक यतेन्द्र कुमार, उ0नि0 विपिन कुमार त्यागी, है०कां0 सचिन, है0का0 446 ओमसिंह, कां0 रणजीत और अमित पंवार शाना देवबन्द शामिल रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments