मदनी आईटीआई के 49 छात्रों को मुख्यमंत्री योजना के तहत मिले लैपटॉप।

मदनी आईटीआई के 49 छात्रों को मुख्यमंत्री योजना के तहत मिले लैपटॉप।
देवबंद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं और विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गएl, लैपटॉप मिलने के बाद छात्रों की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योजना के तहत देवबंद के तकनीकी शिक्षा के पुराने हुए मशहूर इदारे मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट के दूसरे वर्ष के 49 छात्रों को सहारनपुर में सरकारी आईटीआई के परिसर में लैपटॉप वितरित किए गए।
इस अवसर पर मदनी टेक्निकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद ने बताया कि सरकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने उन्हें सूचित किया था कि उनके इदा रे में दूसरे वर्ष के समस्त ट्रेड के छात्रों को मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
जिसके बाद मदनी टेक्निकल इंस्टीट्यूट के जिम्मेदार प्रदीप शर्मा, सैयद नजम और मुइद अख्तर के नेतृत्व में इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रॉनिक और द्वितीय वर्ष के छात्रों को लैपटॉप दिए गए l लैपटॉप लेने के बाद छात्र बहुत ज्यादा खुश थेl उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड के छात्रों बासिम गुल, अभिषेक, हर्ष पवार, अहमद अली ने कहा कि वह लैपटॉप मिलने पर बहुत खुश हैं उन्होंने कहा कि वह अपने लैपटॉप का इस्तेमाल टेक्निकल एजुकेशन को बह तर बनाने में करेंगे।
इदारे के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी प्रिंसिपल नौशाद अहमद, तनवीर अहमद, मोहम्मद राशिद, अजय सिंह, मोहम्मद कामिल, सैयद नजम व अन्य स्टाफ ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश