CAA प्रदर्शनकारियों को जारी वसूली के नोटिस वापिस लिया जाना सच्चाई की जीत: सांसद हाजी फजलुर्रहमान की मांग, कृषि कानूनों की तरह CAA भी वापस ले सरकार।

CAA प्रदर्शनकारियों को जारी वसूली के नोटिस वापिस लिया जाना सच्चाई की जीत: सांसद हाजी फजलुर्रहमान की मांग, कृषि कानूनों की तरह CAA भी वापस ले सरकार।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने नागरिकता संशोधन कानून आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए नोटिस को सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वापस लेने पर इसे सच्चाई की जीत बताया। 

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि CAA और NRC के विरोध में 274 प्रदर्शनकारियों को यू०पी० की भाजपा सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद वापस लेने पर हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों की तरह ही ज़बरदस्ती लोगों पर थोपे गए नागरिकता संशोधन कानूनों को भी वापस लेना चाहिए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारें केवल बातें करती है और जुमलेबाजी कर रही है। नागरिकता संशोधन अधिनियम संविधान को खत्म करने की साजिश है क्योंकि संविधान में सब धर्मों को बराबर का अधिकार दिया गया है लेकिन इस क़ानून में मुस्लिम समुदाय को अलग करना संविधान का विरोध है।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि भाजपा सरकार अहंकार में लोगों की आवाज को सुन नहीं पा रही है और उनकी आवाज को कुचलने के काम कर रही है। लेकिन भाजपा को ये बात याद रखनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस सरकार की विदाई होने जा रही है।


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश