हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण परिजनों में रोष, तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।

हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण परिजनों में रोष, तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
देवबंद: देवबंद तहसील क्षेत्र के नूनाबड़ी गांव में विगत महीने धारदार हथियारों से की गई युवक की हत्या के मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोपियों के आजाद घूमने से अपनी जान का खतरा बताया और सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

शुक्रवार को परिजनों और मृतक के भाई राशिद ने पुलिस कार्रवाई पर रोष जताते हुए मीडिया को बताया कि विगत महीने गांव के ही 5 लोगों ने रात के समय आसिफ पुत्र आस मोहम्मद की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी, इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर के बाद भी अभी तक सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। इस संबंध में वह पुलिस कप्तान से भी मुलाकात कर चुके हैं।
परिजनों का कहना है कि तीन आरोपियों के खुला घूमने के कारण उनसे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है, परिजनों ने तत्काल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राव शोएब ने कहा कि पांच नामजद आरोपियों में से अभी तक सिर्फ पुलिस दो को ही गिरफ्तार कर सकी है, जबकि तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिससे गांव में माहौल खराब होने का खतरा है।
उन्होंने तत्काल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस संबंध में SO बड़गांव ने बताया कि मामले की जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपियों के गिरफ्तारी का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, चुनाव के चलते गिरफ्तारी में कुछ देरी हुई है लेकिन जल्दी ही सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी 

Post a Comment

0 Comments

देश