गन्ना समिति कर्मी से आठ लाख की लूट के आरोपी से पुलिस ने बरामद किए दस हजार।

गन्ना समिति कर्मी से आठ लाख की लूट के आरोपी से पुलिस ने बरामद किए दस हजार।
देवबंद: बीते वर्ष लालवाला रोड पर बाइक सवार गैंग द्वारा गन्ना समिति के कर्मचारी के साथ हुई आठ लाख रुपये की लूट के गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को मात्र दस हजार रुपये बरामद कराए। रिमांड पर लिए आरोपी को पुलिस ने पुन: जिला कारागार भेज दिया।
गन्ना समिति के कर्मी विनोद त्यागी से बीते वर्ष दो बाइकों पर सवार युवकों ने तमंचो से भयभती कर आठ लाख रुपये की लूट की थी। लूट के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी रही। इस दौरान पुलिस ने लूट का खुलासा कर छह आरोपियों को जेल भेज दिया था। पुलिस ने थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी लूट के आरोपी राज सिंह को जिला जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने उसके हिस्से में आए लूट की रकम के बचे हुए 10 हजार रुपये पुलिस को बरामद करा दिए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश