हिजाब पर प्रतिबंध का विरोध करने वाली छात्रा मुस्कान को जमीअत उलमा ए हिंद की ओर से सौंपा गया पांच लाख का चेक।
नई दिल्ली: जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा बीबी मुस्कान खान को हिजाब पर रोक का विरोध करने के चलते पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
जिसके बाद बुधवार को जमीअत उलमा कर्नाटक के पदाधिकारियों ने छात्रा के घर पहुंचकर उसे 5 लाख रुपए का चेक दिया।
हालांकि हिजाब पर हुए हंगामे के बीच जमीयत का छात्रा को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने से उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल गर्मा सकता है।
पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने छात्रा बीबी मुस्कान खान द्वारा हिजाब पर रोक का विरोध करने वालों का डटकर मुकाबला करने की जमकर प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने छात्रा को बहादुर बताते हुए पांच लाख रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की। जिसके बाद बुधवार को जमीअत उलमा कर्नाटक के अध्यक्ष मुफ्ती इफ्तिखार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मंडिया में स्थित छात्रा मुस्कान के घर पहुंच कर उसके पिता से मुलाकात करके ₹5 लाख का चेक सौंपा और छात्रा का हौसला बढ़ाया।
जमीयत की ओर से मौलाना महमूद मदनी की इस घोषणा को सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया जा रहा है। जिसमें मौलाना मदनी सरकार से यह मांग भी कर रहे हैं कि धार्मिक अधिकारों का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिस तरह की तस्वीर कर्नाटक में देखने को मिली वह चिंता का विषय है। क्योंकि मुल्क का संविधान मानने वाले चाहे व किसी भी धर्म का क्यों न हो उसे समान अधिकार प्राप्त हैं। मौलाना मदनी ने विरोध करने वाली छात्रा के उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं भी दी हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments