आज सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और सीएम योगी।
सहारनपुर: दूसरे चरण में सहारनपुर में होने वाले मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी और सीएम योगी गुरुवार को उस समय चुनावी सभा करने सहारनपुर आ रहे हैं जब पड़ोसी जिलों में पहले चरण का मतदान होगा।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम समेत सुरक्षा व्यवस्था के सभी पहलुओं पर चर्चा की,
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सहारनपुर में देहरादून रोड पर जेल चुंगी के पास डाउन डिपो फील्ड में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सिक्योरिटी के साथ बंदोबस्त कर लिए हैं।
बता दें कि सहारनपुर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा।
समीर चौधरी।
0 Comments