देवबंद पुलिस ने किया पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के पशुओं के साथ तीन गिरफ्तार, दो फरार।
देवबंद: देवबंद पुलिस ने पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे, पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के दो पशु बरामद किए हैं।
देवबंद क्षेत्र के गांव बेगमपुर निवासी धर्मेंद्र का भैसा 5 जनवरी की रात को घेर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चुरा ले गए थेl भैसे की कीमत लगभग 70 हजार रुपया है, धर्मेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद देवबंद पुलिस सक्रिय हुई और पशु चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में जाल बिछाया, विगत रात्रि रणखंडी रेलवे फाटक हड्डी गोदाम के निकट कुछ, संदिग्ध व्यक्ति दो पशुओं के साथ दिखाई दिए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जिसमे अहकार पुत्र मुस्तकीम नि० मौ० रोशन कालोनी थाना गंगोह, कलीम पुत्र कल्लू नि० ग्राम बडी थाना नई मण्डी जिला गुजफ्फरनगर और तैय्यब पुत्र समयदीन नि०म० गुलावनगर थाना गगनहर रुड़की जिला हरिद्वार को गाड़ी संख्या UK17CA-4485 पिकअप में एक भैसा व एक गाय के साथ गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे अवैध नाजायज अस्लाह मय कारतूस भी बरामद हुये तथा दो अभियुक्तगण नईम पुत्र रियाज नि० खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली जिला मुधनगर व शहजाद पुत्र शेरू नि० बघडी थाना कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार मौके से भाग गये।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 80/22 धारा 3/25 आयुध अधिए बनाम अहकार उपरोक्त व मु०अ०सं० 81/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम कलीम उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments