बसंत उपाध्याय को द्रोणा रत्न इंटरनेशनल कोच अवार्ड और सोमित सिंह गौतम को बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बसंत उपाध्याय को द्रोणा रत्न इंटरनेशनल कोच अवार्ड और सोमित सिंह गौतम को बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
देवबंद: उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 13 फरवरी को द्रोणा रत्न स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 में देवबंद के कराटे कोच बसंत उपाध्याय को उनके पिछले मार्शल आर्ट्स के प्रति सेवा भाव व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तरीय तक पहुंचाने और खुद भी पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दसरे देशो में जा कर एक अच्छा कोच रेफरी का किरदार निभया हे इसलिए पिछला सब रिकॉर्ड देखने के बाद उनको द्रोणा रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।  
इंटरनेशनल कराटे कोच बसंत उपाध्याय जी ने बताया कि इस द्रोणा रत्न खेल अवार्ड सम्मान समारोह में पूरे देश भर से भिन्न भिन्न खेलों के 95 खिलाड़ियों व गुरुओं का चयन उनके डाक्यूमेंट्स चेक करने के बाद किया गया था । 

उक्त अवार्ड समारोह का आयोजन शिहान विनोद कुमार वर्मा जी के द्वारा किया गया (प्रजेंटेड बाई एक्सीलेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड, बुक ऑफ द रिकॉर्ड्स ) जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्फस स्टेट गोवर्नमेंट यूनिवर्सिटी दिल्ली के वाईस चांसलर श्रीमती डॉक्टर अंजू भंडारी, रजिस्टार डॉक्टर कपिलदेव आर्या, ट्रेडनिशनल लाठी स्पोर्ट्स फेडरेशन के संस्थापक व अध्यक्ष श्री सतीश चौधरी, महासचिव श्री राजेश चौधरी, कुलदीप सोनी, राजू मोर , सुजीत, आदि उपस्थित रहे। 
अवार्ड में बेस्ट टीचर अवार्ड, द्रोणा रत्न अवार्ड, बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड, इंटरनेशनल आउटस्टैंडिंग अवार्ड, इंटरनेशनल कोच अवार्ड, कल्चर अवार्ड, बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, बेस्ट एथलीट अवार्ड, युवा अवार्ड आदि शामिल था। सभी चयनित सदस्यों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश