हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में जाने वाली छात्रा हाजरा शिफा के पिता और भाई पर हमला।

हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में जाने वाली छात्रा हाजरा शिफा के पिता और भाई पर हमला।
नई दिल्ली: कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाली छात्रा हाजरा शिफा के पिता और भाई पर हमला किया गया है। याचिकाकर्ता हजरा शिफा के पिता के होटल पर सोमवार को हमला किया गया जिसमें उनके पिता और भाई को गंभीर चोट आई, यह घटना उडुपी जिले के मालपे की बताई जा रही है. हमले के संबंध में हजरा शिफा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाली लड़कियों में से एक हाज़रा शिफा ने आरोप लगाया है कि कथित “संघ परिवार के गुंडों” ने उडुपी में सोमवार की रात उनके भाई पर हमला किया और संपत्ति को क्षति पहुंचाई। शिफा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है।

हाज़रा शिफा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि भीड़ ने मेरे भाई पर निर्ममता से हमला किया. केवल इसलिए क्योंकि मैं अपने हिजाब के लिए लड़ रही हूं जो कि मेरा हक है. हमारी संपत्ति को भी नष्ट किया गया....क्यों? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती? उनका अगला निशाना कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करती हूं.”

शिफा का भाई सैफ उडुपी के हाईटेक अस्पताल में भर्ती
शिफा के अनुसार, उनका 20 वर्षीय भाई सैफ उडुपी के हाईटेक अस्पताल में भर्ती है  शिफा के परिचित मसूद मन्ना ने एक ट्वीट में दावा किया कि डेढ़ सौ लोगों की भीड़ ने सैफ पर हमला किया. मन्ना ने ट्वीट किया कि उसे निशाना बनाया गया क्योंकि उसकी बहन हाज़रा शिफा अपने हिजाब के अधिकार के लिए लड़ रही है. न केवल छात्रों बल्कि परिवारों की जिंदगियां भी दांव पर हैं. कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

देश