क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी में धारदार हथियारों से 17 साल के युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, मौके पर भारी पुलिस फोर्स।

क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी में धारदार हथियारों से 17 साल के युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, मौके पर भारी पुलिस फोर्स।
देवबंद: क्षेत्र के गांव नुनाबड़ी में 17 साल के युवक की धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस में भी खलबली मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जाता है कि घटना रात के समय की है।

बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी में देर रात 17 साल के युवक आसिफ पुत्र आस मोहम्मद की उस समय धारदार हथियारों और चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई जब वह अपने घेर में सो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी मिलते ही बड़गांव और देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका लेकिन गांव वालों ने दबी जुबान में बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है, वही पुलिस भी इस मामले को आपसी रंजिश के नजरिए से देख कर ही जांच को आगे बढ़ा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश