मौलाना सज्जाद नोमानी ने ओवैसी को लिखा खुला पत्र, यूपी की मात्र इन सीटों पर दिया चुनाव लड़ने का सुझाव।

मौलाना सज्जाद नोमानी ने ओवैसी को लिखा खुला पत्र, यूपी की मात्र इन सीटों पर दिया चुनाव लड़ने का सुझाव।
नई दिल्ली: चुनाव की तरीख आने के बाद यूपी में सियासी उलटफेर जारी है। इस बीच देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था के सदस्य और मौलाना खलीलुर्रहमान सज्जाद नोमानी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी खुला पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पत्र में मौलाना ने ओवैसी से सिर्फ आश्वस्त जीत वाली सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। साथ ही मौलाना ने अन्य सीटों पर ओवैसी से गठबंधन की हिमायत करने की भी अपील की है। मौलाना सज्जाद नोमानी ने यह खुला पत्र बुधवार रात अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसके बाद से यह पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में मौलाना ने सियासी माहौल को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी से बड़ी मांग की है।

असदुद्दीन ओवैसी जो यूपी में 100 सीटों पर लड़ने का मन बना रहें है उन पर मौलाना ने ओवैसी से सिर्फ उन्हीं सीटों पर लड़ने का आह्वान किया है जिन पर AIMIM की जीत सुनिश्चित मानी जा रही हो। पत्र में मौलाना ने लिखा है कि “चूंकि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि देश के मुस्लिम दुश्मन और फासीवाद के अग्रणी वर्ग की मुख्य शक्ति ओबीसी से संबंधित लोग हैं, जिनमें कई इकाइयां शामिल हैं और इतिहास गवाह है।
यानी जब इस वर्ग के लोग सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लाइन में लग जाते हैं तो इन दमनकारी ताकतों की हार हो जाती है। मौलाना ने पत्र में ओवैसी के इरादों और उनकी क्षमताओं को स्वीकार करते हुए लिखा है कि ”अगर आप मेरे अनुरोध से सहमत हैं तो ही आप बेहतर तरीके से तय कर सकते हैं कि कैसे वोटों के बंटवारे को कम किया जा सकता है। मौलाना ने अपने पत्र में आगे कहा कि “यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपकी लोकप्रियता और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो आपके मूल मिशन के लिए चुनाव के तुरंत बाद शुरू करने के प्रयास की सफलता होगी।
उन्होंने कहा, “मैं आपसे यह अपील समुदाय और देश की भलाई के लिए कर रहा हूं।”मौलाना ख़लीर-उर-रहमान सज्जाद नोमानी नदवी एक इस्लामिक विद्वान हैं और इस्लामिक मदरसों में कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं और ऑल मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्य समिति के सदस्य भी हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश