भाकियू तोमर से जुड़े किसानों ने विभिन्न मांगें को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ता मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।
यूनियन के जिला महामंत्री हाजी अब्बास के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि थीतकी गांव के किसान अपने गांव में गन्ना क्रय केंद्र बनवाने के लिए पिछले कई साल से लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसकों लेकर किसानों में जबरदस्त रोष है। यह भी कहा कि नगरपालिका ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के नाम पर यूनियन के होर्डिंग भी उतार दिए हैं, जिन्हें तुरंत लगवाया जाए। आवास योजना तथा मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर नगरपालिका कर्मचारियों पर अवैध वसूली किए जाने का भी आरोप लगाया गया।
ज्ञापन में नगर क्षेत्र में मकानों के निर्माण को बनवाए जाने वाले नक्शों की बढ़ी फीस को कम किए जाने, बिजली बिलों में अनियमितताओं को दूर कर छूट सीमा को बढ़ाए जाने, आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्डों में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त किए जाने आदि मांगें की गई। ज्ञापन देने वालों में कलीम गौड, अहसान गौड, मुनीश गौड, अथर नकवी, फरमान अली, डा. रमीज, मोहम्मद इरफान, रियासत अली, मोहम्मद इरशाद, मेहरबान, सर्वेश, मोहम्मद फिरोज व शहजाद मलिक आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments