आज होगी पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा, लागू होगी आचार संहिता।
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग आज शनिवार की दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।गौरतलब है कि इन सभी पांचों राज्यों में मार्च 2022 तक विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं, हालांकि इस बार करोना महामारी के चलते चुनाव के कई नियम बदल सकते हैं जिसकी घोषणा चुनाव आयोग द्वारा शाम 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की जाएगी।
जहां रैलियों की भीड़ पर पाबंदी लग सकती है वही चुनाव में कई बड़े बदलाव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। बता देंगे चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही पांचो राज्य में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
7 चरणों मे कराए जा सकते हैं उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव, 3:30 पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है।
समीर चौधरी।
0 Comments