टिकटों को लेकर हो गया विवाद, तो क्या अब बसपा का रुख करेंगे नेताजी?

टिकटों पर फंसा पेंच, तो क्या अब बसपा का रुख करेंगे नेताजी?
सहारनपुर: इमरान मसूद की उम्मीद बेहट और देहात विधानसभा टिकट उमर अली खान और आशू मलिक को मिलने के बाद बड़ा सवाल ये है कि अब इमरान किया करेंगे??इमरान मसूद के कुछ सूत्र अभी कह रहे हैं कि अभी उम्मीद खत्म नही हुई है और इनमें से किसी एक सीट पर शायद बात बन सकती है मगर ऐसा होता अब मुमकिन नही लग रहा।

वहीं कुछ मजबूत सूत्र दावा कर रहे हैं कि नेता जी इज़्ज़त के साथ कतई समझौता नही करेंगे और बसपा में जाने का ऐलान कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और लड़वाएँगे,सूत्रों का यहां तक दावा है कि बसपा से उच्चतम स्तर पर बातचीत चल रही है और नकुड़,बेहट,देहात सीट पर सहमति तकरीबन बन चुकी है,ख़ैर अब आगे किया होगा ये तो समय ही बताएगा मगर ये तय है कि हालफिलहाल में सहारनपुर की राजनीती बहुत करवटें लेगी जिसका अंदाज़ा लगाना अभी नामुमकिन है।

फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)

Post a Comment

0 Comments

देश