बेहट, नकुड और सहारनपुर नगर के उम्मीदवारों की बसपा ने की घोषणा।

बेहट, नकुड और सहारनपुर नगर के उम्मीदवारों की बसपा ने की घोषणा।
सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूर्व मुख्यमनो एवं पूर्व सांसद कुमारी मायावती के आदेश  पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने जिला सहारनपुर की 3 सीटों बेहट, नकुड और सहारनपुर नगर के उम्मीदवारों की घोषणा की है।
जिलाध्यक्ष द्वारा जारी सूची में बेहट से रईस मलिक, नकुड से चौधरी ताहिर हसन और सहारनपुर से मनीष अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पूर्व बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके गंगोह से चेयरमैन नोमान मसूद को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

बसपा ने किए मुज़फ्फरनगर विधानसभा के 4 प्रत्याशी घोषित
1--सदर विधानसभा से पुष्पांकर पाल 
2--पुरकाजी विधानसभा से सुरेंद्रपाल सिंह एडवोकेट।
3--चरथावल विधानसभा से सलमान सईद।
4--बुढ़ाना विधानसभा से हाजी अनीस को किया गया घोषित।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश