देवबंद नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले में महिला और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज।

देवबंद नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले में महिला और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: नगरपालिका के ठेकेदार और एक महिला पर नगर पालिका परिषद देवबंद में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने की शिकायत पर अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला किला निवासी मुकीम ने अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत कर बताया था कि नगरपालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत एक विज्ञापन जारी किया था। जिसमें सुपरवाइजर समेत 30 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जानी थी। उसके मुताबिक ठेकेदार रोहताश गंगवार और कुमारी हन्नी रानी ने नौकरी दिलाने के लिए उससे सुपरवाईजर पद के लिए डेढ़ लाख रुपये और प्रति सफाईकर्मी पद के लिए 15-15 हजार रुपये लिए। छह माह बाद भी जब उन्हें वेतन नहीं मिला तो उन्होंने ठेकेदार पर दबाव बनाया। जिसके बाद ठेकेदार व महिला ने लखनऊ पहुंच उनका वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया और दोनों यहां से फरार हो गए। जब उन्होंने इस बाबत पालिका ईओ से बात की तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। 
बताया कि उन्हें 17 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। उधर, पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की योजना के तहत डोर टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना थी। इसमें सफाईकर्मियों को वेतन नगरपालिका को नहीं बल्कि ठेकेदार को घरों से ही एकत्र करके देना था।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश