सामाजिक संगठन मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीबों में बांटे गए लिहाफ और कंबल।
देवबंद: सामाजिक संगठन क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु गरीब परिवारों को घर घर जाकर लिहाफ बांटे गए। इस दौरान मुख्य अतिथि पत्रकार इकराम अंसारी के हाथों सर्दी के मौसम में गरीब बेसहारा लोगों को ताहिर हसन शिबली के द्वारा कंम्बल वितरित किए गए।
इस अवसर पर क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को ठंड के मौसम में गरीबों के बीच कंम्बल और लिहाफ वितरण का कार्यक्रम अपने स्तर से करना चाहिए। गरीबों की जितनी सेवा की जाए कम है, समाजसेवा जिस भी रास्ते से की जाए समाजसेवा करनी चाहिए। हमारी संस्था गरीब बेसहारा की मदद करती चली आ रही है और आगे भी हर संभव प्रयास से ऐसे लोगों की मदद करती रहेगी।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments