सहारनपुर में कांग्रेस को दोहरा झटका, इमरान मसूद के बाद बेहट विधायक नरेश सैनी ने भी छोड़ा साथ, भाजपा में हुए शामिल।
दिल्ली/सहारनपुर: सहारनपुर में कांग्रेस को इमरान मसूद के बाद दूसरा बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के बेहट विधानसभा से विधायक नरेश सैनी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विधायक नरेश सैनी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
गौरतलब है कि नरेश सैनी इमरान मसूद के करीबी नेताओं में शामिल थे और उन्होंने बेहट विधानसभा से 2012 और 2017 में चुनाव लड़ा था।
2012 के इलेक्शन में मात्र 500 वोटों के फर्क से हारने वाले नरेश सैनी ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने में सफलता प्राप्त की थी। नरेश सैनी की कामयाबी में इमरान मसूद की मुख्य भूमिका रही है लेकिन जैसे ही इमरान मसूद ने कांग्रेस को अलविदा कर सपा जॉइन की वैसे ही नरेश सैनी ने भी कांग्रेस और इमरान मसूद दोनों से अपना रास्ता अलग करते हुए दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली।
बताया जाता है कि नरेश सैनी बेहट विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments