देश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक।

देश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक।
देवबंद: देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में प्रेस एसोसिएशन देवबंद की एक बैठक का आयोजन दारूल उलूम चौक पर स्थित देवबंद न्यूज़ नेटवर्क में किया गया और वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के अचानक हुए निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उनकी लंबे समय तक पत्रकारिता जगत में दी गई अमूल्य सेवाओं को याद किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने कहा कि कमाल खान जैसे पत्रकार बहुत कम पैदा होते हैं, जिन्होंने बहुत सलीके और सुलझी हुई पत्रकारिता से समाज को एक नया नई राह दिखाने का काम किया है। उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा और लंबे समय तक उनकी कमी महसूस की जाएगी।
उपाध्यक्ष अतहर उस्मानी ने कमाल खान के अचानक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि कमाल खान का अचानक निधन पूरे पत्रकारिता जगत के लिए गहरा शोक है और टीवी पत्रकारिता के लिए ये एक बड़ा नुकसान है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिजवान सलमानी और वरिष्ठ पत्रकार फहीम सिद्दीकी ने भी गहरा शोक प्रकट करते हुए कमाल खान के परिवार वालों से ताज़्यत पेश की। संचालन समीर चौधरी ने किया।
इस अवसर पर दीपक शर्मा, आबाद अली, मोइन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, नौशाद उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, एम अफसर, मुमताज अहमद, फिरोज खां, आरिफ उस्मानी तसलीम कुरैशी, मतीन खान सहित एसोसिएशन के सभी पत्रकार मौजूद रहे।

बता दें कि कमाल खान एन डी टीवी के उत्तर प्रदेश के ब्यूरो चीफ थे और टीवी जगत का एक बड़ा चेहरा थे, गुरुवार की रात तक उन्होंने अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग जारी रखी लेकिन लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश