बेहट में सपा कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, धर्म संसद में हिंसक बयानबाजी के लिए गृहमंत्री और उत्तराखंड के सीएम को ठहराया जिम्मेदार।

बेहट में सपा कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, धर्म संसद में हिंसक बयानबाजी के लिए गृहमंत्री और उत्तराखंड के सीएम को ठहराया जिम्मेदार।
सहारनपुर: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सहारनपुर के कस्बा बेहट में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए जहां भाजपा सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो वहीं उन्होंने सभी लोगों से एकजुट होकर एमआईएम के हक में वोट करने की अपील की। 
शनिवार को सहारनपुर के कस्बा बेहट में आयोजित जनसभा में ओवैसी ने सहारनपुर की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह वह सरजमीन है जहां से अंग्रेजों के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ आवाज बुलंद हुई और यहां के उलमा ने जंगे आजादी में अपनी जान की कुर्बानी दी। केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी और योगी के शासन में जिस तरह से जनता भारी परेशानियों के दौर से गुजर रही है वह सबके सामने है अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है और जल्दी ही यह बदलाव देखने को मिलेगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हिंसक बयानबाजी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा।
 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भी ओवैसी खूब गरजे, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब यूपी के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने सिर्फ मुसलमानों को तरक्की और खुशहाली के ख्वाब दिखाकर बहलाने का काम किया और अब चुनाव के समय भी वही कर रहे हैं लेकिन प्रदेश का मुसलमान जागरूक हो चुका है और वह अब अपनी हिस्सेदारी सत्ता में चाहता है। ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी हिंदू मुस्लिम समाज को अपने साथ लेकर चलने का करती है और हमारी पार्टी समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करती है।
बेहट कस्बे के आनन्द बाग मैदान में आयोजित रैली में लोगों की भीड़ पहुंची और लोग ओवैसी की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आए।
इस दौरान अमजद अब्बासी, जिला अध्यक्ष मौ वसीम, बेहट विधानसभा अध्यक्ष हाफिज मौ रिजवान, फैसल अराफात, बेहट विधानसभा सचिव मौलाना मौ हफीज, मुस्तकीम मलिक, कारी मौ जुबैर, कारी साहबान, मौ अनस सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। बाद में उन्होंने हजरत रायपुरी के दरबार में हाजिरी देकर दुआएं ली। 
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में लगातार सक्रिय है और प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में उनके दौरे चल रहे हैं, 2 महीने में सहारनपुर में उनकी यह दूसरी चुनावी जनसभा है। गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया हुआ है।

रिपोर्ट: शिबली रामपुरी /समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश